दानापुर: SSP ने अचानक थानों का किया निरीक्षण, थानेदारों को दिए कड़े निर्देश
Advertisement

दानापुर: SSP ने अचानक थानों का किया निरीक्षण, थानेदारों को दिए कड़े निर्देश

एसएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में लूट और अन्य संगीन घटनाओं पर लगाम लगाया जाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

एसएसपी उपेद्र शर्मा ने अचानक थानों का निरीक्षण किया.

दानापुर: पटना के एसएसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद उपेंद्र कुमार शर्मा अचानक बिहटा थाना पहुंच गए. अचानक एसएसपी के आने की सूचना से थाना में हड़कंप मच गया. दरअसल, पटना से सटे बिहटा के आसपास इलाको में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है.

इस घटनाओं को संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने गुरुवार को बिहटा थाना में ही पटना पश्चिम के सारे थानेदारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थानदारों को कड़े निर्देश दिए.

एसएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में लूट और अन्य संगीन घटनाओं पर लगाम लगाया जाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं, बिहटा और नौबतपुर में लगातार अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बात को भी एसएसपी ने गंभीरता से थाना प्रभारियों को लेने का निर्देश दिया.

पुलिस कप्तान ने कहा कि आमलोग निर्भीक होकर पुलिस को अपनी समस्या बताएं. इस दौरान एसएसपी ने व्यवसाईयों से अधिक मात्रा में नकद रकम रखने से मना किया. साथ ही सभी दुकानों में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया.