बिहार से 'गरीब कल्याण रोजगार' अभियान शुरू करना बिहार के प्रति PM का प्रेम: BJP
Advertisement

बिहार से 'गरीब कल्याण रोजगार' अभियान शुरू करना बिहार के प्रति PM का प्रेम: BJP

इस अभियान के तहत 50 हजार करोड़ रुपए के फंड से एक तरफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों का तीव्र और केंद्रित होकर क्रियान्वयन होगा

बिहार से 'गरीब कल्याण रोजगार' अभियान शुरू करना बिहार के प्रति PM का प्रेम: BJP.

पटना: बिहार बीजेपी (BJP) चीफ डॉ. संजय जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 'गरीब कल्याण रोजगार' अभियान की बिहार से शुरुआत करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है.

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा  'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित हर योजना में बिहार की विशेष हिस्सेदारी रहती है. बिहार के प्रति अपने इसी लगाव के तहत प्रधानमंत्री पीएम मोदी, शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहार गांव गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. बिहार को दिए इस विशेष महत्व के लिए पीएम मोदी का आभार.'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा,  'लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह जिलों और गांवों की ओर लौट गए हैं. ऐसे में वहां पर उनके लिए रोजी-रोटी का बड़ा संकट पैदा हो गया है. इस अभियान के तहत लॉकडाउन के दौरान अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले उन लाखों लोगों के रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है.'

उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार की तरफ से देश के छह राज्यों के उन 116 जिलों की पहचान की गई है, जहां पर सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने लॉकडाउन के दौरान घर वापसी की है. 125 दिनों का यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा.

बता दें कि, इस अभियान के तहत 50 हजार करोड़ रुपए के फंड से एक तरफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों का तीव्र और केंद्रित होकर क्रियान्वयन होगा, तो दूसरी तरफ देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा.

यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों, विभागों- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि का एक समन्वित प्रयास होगा.'