जमुई: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला छात्र, थाने में पहुंचकर सुनाई आपबीती
Advertisement

जमुई: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला छात्र, थाने में पहुंचकर सुनाई आपबीती

28 अक्टूबर को देवघर के नंदन पहाड़ के महादेव नगर से 14 वर्षीय छात्र की एक मारुति कार द्वारा अपहरण कर लिया गया था.

छात्र ने थाने में पहुंचकर सारी आपबीती सुनाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जमुई: देवघर के नन्दन पहाड़ से 8वीं क्लास का छात्र सातवें दिन अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भाग निकला. इसके बाद छात्र ने बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पहुंच कर जीआरपी को सारी कहानी सुनाई.

जानकारी के मुताबिक, 28 अक्टूबर को देवघर के नंदन पहाड़ के महादेव नगर से 14 वर्षीय  के छात्र की एक मारुति कार द्वारा अपहरण कर लिया गया था.

इसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला. इसके बाद परिजनों ने छात्र के गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.

वहीं, छात्र शेखपुरा जिला के काशी बीघा का निवासी हैं और उसका पूरिवार दो वर्षों से देवघर में रह रहा है. 

शिवम ने बताया कि उसे रास्ते की जानकारी नहीं थी लेकिन वह किसी तरह पुलिस के पास पहुंच गया. उसने पुलिस को बताया कि 5 लोगों ने उसे एक कार में जबरन बैठा लिया और फिर उसके चेहरे पर स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया.

छात्र ने कहा कि फिर अपहरणकर्ता उसे जमुई लेकर गए. लेकिन मौका मिलते ही वो उनके चंगुल से भाग निकला. वहीं, छात्र के मिलने की सूचना पर परिजन जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और शिवम को अपने साथ ले गए.