हुसैनाबाद: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो हुसैनाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्पूरी मैदान में उमड़ी भीड़ यह बता रही है कि हुसैनाबाद की जनता इस बार जरूर हमारा साथ देगी.
उन्होंने कहा कि हम गांव की सरकार बनाना चाहते हैं. आप सभी का सहयोग इसी तरह से मिलता रहा तो देश जीत कर आपके चरणों मे रख देंगे.
सुदेश महतों ने कहा है कि अगर आजसू की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में पिछडों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया जाएगा, अनुसूचित जाति के लोगों को भी 10 से बढ़ा कर 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
साथ ही सुदेश महतो ने कहा कि गरीब राजनीति में कोई आएगा ये सपना हुआ करता था, लेकिन आज आपका बेटा आपके सामने खड़ा है. एक बार हाथ मजबूत कर के देखिए पारा शिक्षकों को, आंगनबाड़ी सेविकाओं को उचित सम्मान का वेतन देकर नियमित करने का काम करेंगे.