सबसे बड़े फिल्म सम्मान ने सुशांत के अभिनय को दिया आखिरी सलाम, फिर से लोगों को रूला गई 'छिछोरे'
Advertisement

सबसे बड़े फिल्म सम्मान ने सुशांत के अभिनय को दिया आखिरी सलाम, फिर से लोगों को रूला गई 'छिछोरे'

67th National Film Awards: अभिनेता ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. ताहिर ने कहा, 'जैसा कि हम जीत का जश्न मनाते हैं, आज सुशांत के लिए स्मरण और कृतज्ञता का दिन भी होगा, जिसके बिना यह कहानी कभी नहीं बताई जाती.'

सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार. (फाइल फोटो)

Patna: दिवंगत अभिनेता और बिहार के लोगों के दिल में अब हमेशा जिंदा रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' को सोमवार 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया. इस मौके पर अभिनेता ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. ताहिर ने कहा, 'जैसा कि हम जीत का जश्न मनाते हैं, आज सुशांत के लिए स्मरण और कृतज्ञता का दिन भी होगा, जिसके बिना यह कहानी कभी नहीं बताई जाती.'

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म उन दोस्तों के एक समूह के बारे में है, जो कॉलेज में असफल छात्र थे. फिल्म के बारे में याद करते हुए ताहिर ने कहा कि मैं डेरेक की भूमिका निभाने और छीछोरे का हिस्सा होने के लिए आभारी हूं. 'छिछोरे' हमेशा मेरे लिए एक विशेष फिल्म होगी. नितेश तिवारी और निर्माता साजिद नाडियावाला ने जहाज की कप्तानी की और यह एक शानदार टीम थी. अभिनेता ने कहा कि फिल्म कभी भी समाज को यह तय करने की अनुमति नहीं देती कि आप विजेता हैं या हारने वाले हैं, लेकिन इन लेबल की बहुत सारी धारणाओं से लड़ते हुए और अपनी खुशी पाएं. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि हमें देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से मान्यता मिली है. छिछोरे में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और नवीन पॉलीशेट्टी भी शामिल हैं.

बता दें कि बिहार से जाकर बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सुशांत सिंह राजपूत, बीते साल 20 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनके असमय मौत से फिल्म जगत से लेकर  फिल्म फैंस, जिसने सुना, उसके बाद हर कोई स्तब्ध था. अपने छोटे से फिल्मी करियर में काईपोचे और एसएस धोनी (MS Dhoni) के उपर बनी फिल्में बनाकर लोगों के दिल में बसने वाले 'छिछोरे' सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म को लोगों ने काफी पंसद किया था. 

(इनपुट- आईएएनएस)