डिप्टी CM हाउस में कोरोना ने दी दस्तक, सुशील मोदी के PA समेत 4 लोग मिले कोविड संक्रमित
Advertisement

डिप्टी CM हाउस में कोरोना ने दी दस्तक, सुशील मोदी के PA समेत 4 लोग मिले कोविड संक्रमित

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास के बाद अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण डिप्टी सीएम हाउस में भी पहुंच गया है.

डिप्टी सीएम के पीए समेत उनके सेल के 4 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास के बाद अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण डिप्टी सीएम हाउस में भी पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का पीए समेत उनके सेल के 4 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं.

इसके बाद, अब पूरे वित्त विभाग को सील कर दिया गया है. बता दें कि, सीएम नीतीश के चैंम्बर से चंद कदम दूर है वित्त विभाग का कार्यालय. वहीं, संक्रमण के बाद अब वित्त विभाग को सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि, बीते दिनों बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे.

इसके बाद, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई थी. हालांकि, तीनों नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गौरतलब है कि, तीनों नेता अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आए थे.

वहीं, सीएम हाउस, डिप्टी सीएम हाउस और विजय नारायण चौधरी के तैनात लोगों की बड़े पैमाने पर कोरोना जांच हुई थी. इसी क्रम में, सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित मिली थी. साथ ही, 50 अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.