बाबरी विध्वंस पर बोले सुशील मोदी- कोई सुनियोजित षडयंत्र नहीं था, मैं चश्मदीद गवाह
Advertisement

बाबरी विध्वंस पर बोले सुशील मोदी- कोई सुनियोजित षडयंत्र नहीं था, मैं चश्मदीद गवाह

उन्होंने कहा कि कोई पूर्व सुनियोजित षडयंत्र नहीं था. वहां पर उपस्थित जो भीड़ थी उसने आवेश में आकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

बाबरी विध्वंस पर बोले सुशील मोदी- कोई सुनियोजित षडयंत्र नहीं था, मैं चश्मदीद गवाह.

पटना: बाबरी विध्वंस (Babri demolition) मामले में सीबीआई की लखनऊ कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा है कि इस मामले का मैं चश्मदीद गवाह रहा हूं. वहां पर जो मंच बना था, उसका मैं संचालन कर रहा था. 

उन्होंने कहा कि कोई पूर्व सुनियोजित षडयंत्र नहीं था. वहां पर उपस्थित जो भीड़ थी उसने आवेश में आकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अनुसार मंच पर से लाल कृष्ण आडवाणी सहित अन्य नेताओं ने रोकने का काफी प्रयास किया, मगर भीड़ उन्मादी थी और किसी को सुनने के लिए तैयार नहीं थी. पूरी धटना से आडवाणी सहित वहां उपस्थित तमाम नेता काफी दुखी थे. कोर्ट ने आज इस पर अपनी मुहर लगा दी है. कोर्ट का फैसला स्वीकार और स्वागतयोग्य है.

बता दें कि बाबरी विध्वंस को लेकर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में लगातार बयानबाजियां हो रही हैं. इससे पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यह तक कहा कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के स्टैंड से हैरान हूं.