बिहार: मुंगेर के सफाईकर्मी हड़ताल पर, चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar567061

बिहार: मुंगेर के सफाईकर्मी हड़ताल पर, चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था

हड़ताल पर गए एक सफाईकर्मी ने कहा की तीन महीनों के बकाया वेतन अधिकरियों ने है दी बार-बार कहने के बाद भी ये लोग आज कल करते रहे. 

मुंगेर में सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में तीन सूत्री मांगों को लेकर आज नगर निगम के सफाईकर्मी ने हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, आज सफाईकर्मी बकाया वेतन और पीएफ तीन महीने से नहीं मिलने हड़ताल पर चले गए. हड़ताल कर्मियों ने पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

 

हड़ताल पर गए एक सफाईकर्मी ने कहा की तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है. अधिकरियों को बार-बार कहने के बाद भी ये लोग आज कल करते रहे. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण घरों में दो वक्त का खाना नहीं जुटा पाते हैं.

इसी वजह से आज सभी सफाईकर्मी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चल गए. उन्होंने कहा कि हमलोगों का बकाया ईपीएफ का पैसा है लेकिन अभी तक नहीं मिला. साथ ही उन्होंने हमलोग की मांग अगर नहीं मानी जाती है तो हम सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहेंगे.