रांची: MBBS में एडमिशन को लेकर शिक्षक से 23 लाख की ठगी, RIMS में दाखिले का दिया था भरोसा
Advertisement

रांची: MBBS में एडमिशन को लेकर शिक्षक से 23 लाख की ठगी, RIMS में दाखिले का दिया था भरोसा

रिम्स में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक से 23 लाख रुपए ठग लिया गया. आरोपी ने शिक्षक को लीगल तरीके से एडमिशन कराने का भरोसा दिया था.

रिम्स में दाखिले के नाम पर शिक्षक के साथ ठगी हुई

रांची: एमबीबीएस (MBBS) में दाखिले के नाम पर धोखाधड़ी बंद होने का नाम नहीं ले रही है. एक ऐसा ही मामाला सामने आया है रिम्स (RIMS) से, जहां एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर एक शिक्षक को ठग लिया गया है. 

आरोपी ने छत्तीसगढ़ के शिक्षक शैलेंद्र सिंह बैस से 23 लाख रुपए ठग लिया. इस संबंध में शैलेंद्र सिंह ने चुटिया थाना में आरोपी राजवीर सिंह और प्रवेश बैठा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. 

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पास रिम्स रांची में एडमिशन के लिए मैसेज आया था. साथ ही प्रवेश बैठा नाम के शख्स ने फोन भी किया. आरोपी ने कहा कि वो उनकी बेटी का एडमिशन रिम्स में लीगल तरीके से कराएगा.

इसके बाद आरोपी ने शैलेंद्र को कॉलेज में बुलाकर पूरा परिसर घुमाया और वहां राजवीर नाम के व्यक्ति से मिलवाया. उन्होंने कहा कि प्रवेश ने उन से  23 लाख रुपए की मांग की जिसे उन्होंने दे दिया. शैलेंद ने कहा कि पैसा देने के बाद उन्हें पता की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.