मुंगेर: शिक्षक ने गुरू-शिष्य की परंपरा को किया कलंकित, अकेले पाकर की जबरदस्ती
Advertisement

मुंगेर: शिक्षक ने गुरू-शिष्य की परंपरा को किया कलंकित, अकेले पाकर की जबरदस्ती

मिली जानकारी के अनुसार इटबा निवासी व परिजन ने बताया की सालों पूर्व पंचायत के सुंदरडीह निवासी शिक्षक विजय यादव के पास तीनों बहनें पढ़ने जाती थी. 2018 में दसवीं की परीक्षा के बाद से उनकी पढ़ाई बंद है.

ग्रामीण आरोपी को रस्सी से बांधकर जमकर पीटाई की.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के धरहरा प्रखंड के इटबा पंचायत में एक शिक्षक ने गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित किया. शिक्षक घर में अकेली पाकर अपनी शिष्या को बलपूर्वक ले जाने की जिसके बाद पहले छात्रा ने फिर स्थानीय ग्रामीणों ने जम कर धुनाई की.

मिली जानकारी के अनुसार इटबा निवासी व परिजन ने बताया की सालों पूर्व पंचायत के सुंदरडीह निवासी शिक्षक विजय यादव के पास तीनों बहनें पढ़ने जाती थी. 2018 में दसवीं की परीक्षा के बाद से उनकी पढ़ाई बंद है.

 

इस दौरान शनिवार को छात्रा के पिता भैंस चराने बहियार गए थे और मां खेतों से जानवरों के लिए घास लाने गई थी. इस बीच विजय यादव दोपहर तीन बजे बाइक पर सवार हो कर घर घुस गया और छात्रा का हाथ पकड़ कर ले जाने लगा. विरोध करने पर कहा कि छह माह पूर्व कोर्ट में शादी हुई है, तुम्हे मेरे साथ चलना पड़ेगा. 

बीच बचाव में तीनों बहने आरोपी के साथ उलझ गई. इस बीच हो-हल्ला सुन कर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पीड़ित की मां भी खेत से आ गई. आरोपी मां को देखते ही बेटी की विदाई कराने के लिए कहने लगा. 

इस बीच सारा माजरा सुन कर ग्रामीण आरोपी को रस्सी से बांधकर जम कर पीटने लगे. वहीं किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस धरहरा को दे दी. तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने किसी तरह पीटते आरोपी को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया और हिरासत में लिया.