तेजस्वी से मनमुटाव की खबर का तेजप्रताप यादव ने किया खंडन, कहा- लोग मुगालते में ना रहें
Advertisement

तेजस्वी से मनमुटाव की खबर का तेजप्रताप यादव ने किया खंडन, कहा- लोग मुगालते में ना रहें

बीते कुछ समय से तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच मनमुटाव की खबर अक्सर मीडिया में आती रही है.

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर किया खंडन. (फाइल फोटो)

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मनमुटाव की खबर का खुद उनके बड़े बेटे ने खंडन किया है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर इसका खंडन किया और कहा कि लालू परिवार में फूट की तलाश करने में विरोधियों और मीडिया को बहुत रस मिल रहा है. उन्हें निराशा हाथ लगेगी.

ज्ञात हो कि बीते कुछ समय से तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच मनमुटाव की खबर अक्सर मीडिया में आती रही है. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान बयान देकर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इसे और तूल दे दिया. हालांकि बाद में उन्होंने इसका खंडन करते हुए बयान का गलत मतलब निकालने का आरोप लगाया.

fallback

इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट कर विरोधियों को घेरा है. उन्होंने लिखा, 'लालू परिवार में फूट की तलाश करने में विरोधियों से लेकर मीडिया तक को बहुत रस मिलता है. आप मुगालते में रहें, हमें खुशी होगी. लेकिन भारी निराशा हाथ लगने वाली है. क्योंकि न तो लालू परिवार में कोई समस्या है और न आरजेडी परिवार में. बिहार ने मन बना लिया है असुरों को बाहर फेंकने का.'

इससे पहले पटना के पास मनेर में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीसा ने कहा था, 'अगर आप सामने से लड़ेंगे तो हम झांसी की रानी की तरह लड़ लेंगे, लेकिन पीठ में खंजर मारेंगे तो इसे हम अब बर्दाशत नहीं करेंगे. चाहे वह पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता हो. थोड़ा मनमुटाव किसमें नहीं. जब हमारे हाथ की पांच अंगुली बराबर नहीं है. हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है तो फिर आरजेडी तो बहुत बड़ा परिवार है.'

बाद में मनमुटाव वाले बयान पर सफाई दी. मीसा ने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है. मीसा ने अपनी सफाई में कहा, 'मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर एकजुट रहने के लिए कहा था. इस टिप्पणी का मेरे परिवार से कोई लेना-देना नहीं था. हमारा परिवार एकजुट है और कोई मतभेद नहीं है.'