तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणा पत्र, पहले कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा
Advertisement

तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणा पत्र, पहले कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जीविका दीदी और स्वयं समहू में लोगों को नियमित वेतन देने का काम करेंगे. बिहार में उद्योग धंधे ठप पड़े हैं.  बिहार में बेरोजगारी है. मौजूदा सरकार से लोग नाराज हैं. 

तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणा पत्र, पहले कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ सरकार पर हमला किया बल्कि अपने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किए. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि आज का दिन खास है. नवरात्र है और कलश की स्थापना कर संकल्प लेते है वही हमने लिया है. हमने जो वादा किया हैं. ठेठ बिहारी हैं.DNA शुद्ध है हमारा.

पहली कैबिनेट में देंगे 10 लाख लोगों को रोजगार
तेजस्वी ने कहा कि पहले कैबनेट में 10 लाख लोगों कौ नौकरी दिया जाएगा. प्रतियोगिता परीक्षा ने फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. मजदूरों के लिए कर्पूरी श्रम सहायता केंद्र देश के सभी कोने में खोलेंगे. बिजली के क्षेत्र में बिहार का खुद का उत्पादन नहीं है और सबसे महंगा बिजली बिहार में मिल रहा है. उसे सस्ते दर पर उपलब्ध कराएंगे.

जीविका व स्वयं समूह को देंगे नियमित वेतन
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जीविका दीदी और स्वयं समहू में लोगों को नियमित वेतन देने का काम करेंगे. बिहार में उद्योग धंधे ठप पड़े हैं.  बिहार में बेरोजगारी है. मौजूदा सरकार से लोग नाराज हैं. 

जल जीवन हरियाली पर खर्चे गए करोड़ों रुपए
वही, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि 60 घोटाले बिहार में हुए हैं. सृजन घोटाले में शामिल लोग खुले घूम रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल से सरकार किसकी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग कारखाने नहीं लग सकते. ऐसा क्यों. बिहार के मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं.

लालू ने लगवाए तीन रेल कारखाने
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार समुद्र किनारे नहीं है. उद्योग कारखाने नहीं लग सकते तो लालू यादव ने तीन रेल के कारखाने कैसे लगवाए. करोड़ों रुपया जल जीवन हरियाली पर खर्च किया जाता है. वह कहां खर्च होता है नहीं पता चलता है. 

नीतीश मुझे अनुभवी नहीं मानते तो कैसे बनाया डिप्टी सीएम
यही नहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि मुझे अनुभवी नहीं मानते हैं तो उपमुख्यमंत्री कैसे बनाया. नीतीश कुमार के उम्र से भी आधी उम्र के हैं, लेकिन अब अनुभव हो गया है. कोई भी एजेंडा से भटकाये लेकिन BJP और नीतीश कुमार को खींच कर एजेंडे पर लाएंगे. 

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है, वह सब समझ रही है. नीतीश कुमार को मजदूर नहीं नजर आते, आंखों पर चश्मा लगा लिए हैं.