राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar563411

राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप

राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों में से कोई शामिल नहीं हुए.

तेजस्वी यादव पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए. (फाइल फोटो)

पटनाः राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक की जा रही है. बैठक की अध्यक्षता खुद राबड़ी देवी कर रही है. कहा जा रहा था कि तेजस्वी यावद और तेजप्रताप यादव इस बैठक में शामिल होंगे. लेकिन बैठक में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों में से कोई शामिल नहीं हुए हैं.

तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे आरजेडी के नेता ऐसा दावा कर रहे थे. लेकिन बैठक में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. सत्तापक्ष ने सवाल किया है कि आखिर विपक्ष नेता कहां चल गए हैं. आरजेडी की नैया डूबने वाली है.

बीजेपी के प्रवक्ता नवल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी पस्त हो चुका है. तेजस्वी को एहसास हो गया है की लोकतंत्र में अब कोई स्थान नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी परिवार की पार्टी है, अब आरजेडी का लालटेन बुझने वाला है. आरजेडी पूर्णतः समाप्त हो जाएगी. क्योंकि आरजेडी के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में हैं. 

वहीं, शुक्रवार को हुई बैठक में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने को लेकर नेताओं ने सवाल किया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह बैठक शनिवार को भी होगी. जिसमें तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

बता दें कि, आरजेडी की बैठक सदस्यता अभियान और अन्य मुद्दों को लेकर हुई थी. सदस्यता अभियान 9 अगस्त को शुरू की गई थी. लेकिन सदस्यता अभियान शुरू होने के बाद सही से नहीं चलने की बात कही गई. जिसके बाद राबड़ी देवी ने विधायकों की बैठक बुलाई गई. जिसमें जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था. बताया जा रहा है कि विधायकों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.