बिहार: लंबे समय बाद सदन पहुंचे तेजस्वी, मॉनसून सत्र में गायब रहने पर हुई थी किरकिरी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.
Trending Photos

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि मॉनसून सत्र में गायब रहने के बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की किरकिरी हुई थी. विरोधियों ने जमकर तेजस्वी यादव पर हमला किया था. वहीं, पिछले कई दिनों से सत्ताधारी दल तेजस्वी यादव पर सदन में आने के सस्पेंस पर निशाना साध रहे थे.
इस बार भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. शीतकालीन सत्र 28 नवंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के दौरान 5 बैठकें निर्धारित हैं. पटना में भयानक जलजमाव के बाद विधानसभा का पहला सत्र है. ऐसे में विपक्ष इसे मुद्दे को उठाने की तैयारी में है. इसके साथ ही बिहार में कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.
विपक्ष इस बार शीतकालीन सत्र में पटना में हुए जलजमाव के मुद्दे को मुख्य रूप से उठाने की तैयारी में है. इसके अलावा डेंगू का कहर जिसे लोगों ने झेला, उसे भी मुद्दा बनाया जाएगा. इसके अलावा विपक्ष लगातार बढ़ रहे अपराधों पर भी हंगामा कर सकती है.
विपक्ष की तैयारियों को देखकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार सदन के अंदर मुद्दों के सहारे सरकार को घेरा जाएगा. साथ ही ये भी देखने वाली बात होगी कि आखिर शीतकालीन सत्र में कितने विधेयक पास होते हैं.
More Stories