तेजस्वी यादव ने जताई चिंता, कहा- 'इजरायल, फिलिस्तिन जैसा न हो जाए कश्मीर का हाल'
Advertisement

तेजस्वी यादव ने जताई चिंता, कहा- 'इजरायल, फिलिस्तिन जैसा न हो जाए कश्मीर का हाल'

तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता डी शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बदले की राजनीति के तहत मोदी सरकार काम कर रही है. विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है.

तेजस्वी यादव ने कश्मीर को लेकर जताई चिंता. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जम्मू कश्मीर को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि हालात सुधरने में कितना समय लगेगा. क्यों वहां को पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर रखा गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में गई विपक्ष के के डेलिगेशन को रोक दिया गया. उन्होंने हम कामना करते हैं कि इजरायल औप फिलिस्तिन का जो वातावरण है वैसी स्थिति नहीं बने.

तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता डी शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बदले की राजनीति के तहत मोदी सरकार काम कर रही है. विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है.

तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रकोष्ठ की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एजेंसी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर भी ध्यान देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज तक हमने नहीं देखा कि उनके घर पर छापा पड़ा हो. जितने भी बीजेपी के लीडर हैं उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है.

लाइव टीवी देखें-:

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पसंद नहीं है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अमित शाह गृह मंत्री बने हैं और पद का दुरुपयोग करने में लगे हैं. देश में प्रजातंत्र को खत्म किया जा रहा है. जो भी सरकार की कमियों को उजागर कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.