लंबे अरसे के बाद तेजस्वी यादव लौटेंगे पटना, बजट सत्र में हो सकते हैं शामिल
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar545666

लंबे अरसे के बाद तेजस्वी यादव लौटेंगे पटना, बजट सत्र में हो सकते हैं शामिल

आरजेडी का कहना है कि 28 जून से शुरू होने वाले बजट सत्र में तेजस्वी यादव शामिल होंगे. विधानमंडल दल की बैठकों में शिरकत करने वाले हैं.

लंबे अरसे के बाद तेजस्वी यादव लौटेंगे पटना, बजट सत्र में हो सकते हैं शामिल

पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव मीडिया के समक्ष नहीं आए हैं. पार्टी की हार की समीक्षा बैठक करने के बाद 29 मई से तेजस्वी यादव जनता के बीच नहीं दिखे हैं. वहीं, उनका पार्टी का कहना है कि जल्द ही वह पटना में होंगे.

आरजेडी का कहना है कि 28 जून से शुरू होने वाले बजट सत्र में तेजस्वी यादव शामिल होंगे. विधानमंडल दल की बैठकों में शिरकत करने वाले हैं.

आरजेडी कार्यालय में बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, प्रवक्ता चितरंजन गगन की उपस्थिति में प्रधान राष्ट्रीय महासचिव कमर आलम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की जानकारी दी.

एक सवाल के जवाब में पूर्वे ने दावा किया कि तेजस्वी का मार्गदर्शन लगातार प्राप्त होता रहा है. यह पूछने पर कि कहां गए हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी जानकारी नहीं देना चाहती है. आलोक मेहता ने कहा कि यह बताना जरूरी नहीं है कि तेजस्वी कहां हैं. ऐसे सवाल सिर्फ गंभीर मसलों को हल्का करने के लिए ही उठाए जाते हैं.

कमर आलम ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने राज्य में स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है. आरजेडी का प्रतिनिधिमंडल अगर मुजफ्फरपुर नहीं जाता तो संभव था कि दूसरी घटनाओं की तरह चमकी बुखार से बच्चों की मौत की घटना पर भी लीपापोती कर दी जाती.