रांची: आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने रिम्स (RIMS) अस्पताल पहुंचे.
लालू से मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और न ही उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने मांग किया कि लालू यादव के बेहतर इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था लालू यादव की बीमारी ठीक करने के लिए काफी नहीं है.
उन्होंने मांग किया कि जहां बेहतर हो वहां लालू यादव को रेफर किया जाए. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हाई कोर्ट में गुहार लगाई गई है और अगर जमानत मिलेगी तो, वह खुद बेहतर इलाज कराएंगे.
गठबंधन को लेकर तेजस्वी ने कहा कि सब लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि लालू यादव इस समय रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे हैं. साथ ही वह चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.