नीतीश के सवालों पर तेजस्वी का जवाब, कहा- 'हम कहां गायब होंगे, लॉकडाउन में हम भी फंसे थे'
Advertisement

नीतीश के सवालों पर तेजस्वी का जवाब, कहा- 'हम कहां गायब होंगे, लॉकडाउन में हम भी फंसे थे'

तेजस्वी ने कहा कि, 85 दिन हो गए सीएम बाहर नहीं निकले. हमने बार-बार कहा, 'मुख्यमंत्री जी आप बाहर निकल कर देखिए. बिहार में रहकर भी सीएम गायब हैं.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. (फाइल फोटो)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. तेजस्वी ने कहा कि, हम कहां गायब होंगे. हमने ही विधानसभा को बंद करने में सहयोग किया था. लॉकडाउन (Lockdown) में बहुत लोग फंस गए थे, हम भी फंसे थे.

तेजस्वी ने कहा कि, 85 दिन हो गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बाहर नहीं निकले. हमने बार-बार कहा, 'मुख्यमंत्री जी आप बाहर निकल कर देखिए. बिहार में रहकर भी मुख्यमंत्री गायब हैं. वो राज्य के नेता हैं, लीड करनेवाले हैं. अब तो सामान्य है, सब बाहर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारी कब निभाएंगे.'

वहीं, कोरोना जांच पर भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि, बिहार में टेस्ट कम हो रहे हैं, इसकी क्या वजह है. स्थिति बहुत खराब होती जा रही है. दरअसल, तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर कहा, 'हमको कहता है बाहर नहीं निकलते हैं. लॉकडाउन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोग को भी नहीं पता है!'