पटना: पद ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा राजभवन पहुंचा और राज्यपाल फागु चौहान ने इसे मंजूर भी कर लिया है. वहीं, मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्व यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार,जय हिन्द.'



वहीं, एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया, थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया और घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?'



आपको बता दें कि मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद से आरजेडी लगातार हमलावर थी. लालू यादव ने भी एक ट्वीट में नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया. विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.' वहीं, अब मेवालाल ने आज इस्तीफा दे दिया है. 


क्या है मामला
दरअसल, मेवालाल चौधरी पर सबौर विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए नियुक्ति घोटाले का मामला दर्ज हुआ था. यह मामला एडीजी 1 के पास फिलहाल विचाराधीन है.