अब ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे तेजस्वी यादव, जेडीयू ने जमकर साधा निशाना
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar489468

अब ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे तेजस्वी यादव, जेडीयू ने जमकर साधा निशाना

 तेजस्वी यादव ट्विटर पर चौपाल भी लगाएंगे. तेजस्वी यादव द्वारा लगाए जा रहे चौपाल पर जेडीयू ने जमकर निशाना साधा.

अब ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे तेजस्वी यादव, जेडीयू ने जमकर साधा निशाना

पटना: तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपना पक्ष भी रखते हैं. अब तेजस्वी यादव ट्विटर पर चौपाल भी लगाएंगे. तेजस्वी यादव द्वारा लगाए जा रहे चौपाल पर जेडीयू ने जमकर निशाना साधा.

पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिन लोगों को तेजस्वी ट्विटर पर आमंत्रित कर रहे हैं उनको अपने और परिवार के कारनामों के बारे में अवगत कराना चाहिए. तेजस्वी यादव टि्वटर और फेसबुक पर ज्यादा दिख रहे हैं और उनकी छवि भी अब ट्यूटर बाबू की बन गई है.

उन्होंने कहा कि टि्वटर पर चौपाल सजाएं या खाट लगाएं होना कुछ नहीं है. जनता इनपर विश्वास करने की तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव के द्वारा 17 जनवरी से शुरू किये जा रहे चौपाल को लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा दिये गये बयान पर अराजेडी ने भी पलटवार किया है.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा, 'बोलने वाले का काम है बोलना और काम करने वाले का काम है काम को करना. आज सोशल मीडिया का जमाना है तो चौपाल अभी इसी तरह लगने लगा है. लोगों के बीच जाने का नया जरिया सोशल मीडिया है जिसे ऑफिस का चौपाल नाम दिया जाए या कुछ और नाम दिया जाए.