पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गई. दरअसल तेजप्रताप यादव की कार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी कार रोहनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
LIVE TV Code :
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि इन दिनों तेज प्रताप यादव वृंदावन में हैं और उनको लेने के लिए बिहार से होकर रोहनिया के रास्ते उनकी बीएमडब्ल्यू कार गुजर रही थी कि सुबह करीब 6:30 बजे आटो में पीछे से उसने टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार तेज प्रताप की कार में उनके पीए स्रजन स्वराज और ड्राइवर जयापाल ही मौजूद थे. बहरहाल इस मामले पर अभी तक तेजप्रताप यादव की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है.