पटना में बारिश के बाद लुढ़का पारा, लोगों को मिली गर्मी से राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar565633

पटना में बारिश के बाद लुढ़का पारा, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे 

पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की शाम हुई बारिश के बाद गुरुवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गुरुवार को सुबह तेज धूप निकली है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

 

गया का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 15.30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. (इनपुट IANS से भी)

;