बिहार: धीरे-धीरे ठंड दे रही है दस्तक, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
Advertisement

बिहार: धीरे-धीरे ठंड दे रही है दस्तक, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी तथा ठंड का दौर प्रारंभ होगा. 

बिहार में मौसम सुहावना हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में भी धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. बिहार की राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ तथा सुहावना बना है. गुरुवार को सुबह से ही धूप निकली है तथा कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी तथा ठंड का दौर प्रारंभ होगा. 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 12.5 डिग्री तथा पूर्णिया का 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.