रांची: धोनी के ना खेलने का टिकट काउंटर पर दिखा असर, लेकिन शाहबाज नदीम ने बढ़ाया उत्साह
Advertisement

रांची: धोनी के ना खेलने का टिकट काउंटर पर दिखा असर, लेकिन शाहबाज नदीम ने बढ़ाया उत्साह

राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच चल रहा है. मैच को लेकर उत्साह भी अपने चरम पर है लेकिन रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना और उनका मैदान में नहीं उतरना झारखंडवासियों को खल रहा था. 

 

 महेंद्र सिंह धोनी का टीम से बाहर रहना राजधानी वासियों को खल रहा था.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला और महेंद्र सिंह धोनी का टीम से बाहर रहना राजधानी वासियों को खल रहा था जिसका असर टिकट्स काउंटर पर भी देखने को मिल रहा था. लेकिन जैसे ही शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो गया.

राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच चल रहा है. मैच को लेकर उत्साह भी अपने चरम पर है लेकिन रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना और उनका मैदान में नहीं उतरना झारखंडवासियों को खल रहा था. 

इसकी वजह से उत्साह भीड़ में तब्दील नहीं हो रहा था और पहले की मुकाबले टिकट्स की बिक्री में थोड़ी कमी देखी जा रही थी. लेकिन शाहबाज नदीम के प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के बाद उत्साह खासकर झारखंडी ओं का उत्साह अपने और उस पर है शाहबाज नदीम को टीम में लिए जाने से टिकट साइंस तो खुश हैं लेकिन उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने की बात कर रहे हैं.

वहीं, आज से शुरू हुए मुकाबले को लेकर भी माहौल पूरा गुलजार दिख रहा है. अलग-अलग वर्ग के लोग मैच देखने के लिए लाइन पर लगे रहे अंदर मैच चलता रहा और क्रिकेट फैंस अपने टीम का उत्साह मैदान के बाहर से ही बढ़ते नज़र आए.

बहरहाल भारत की धीमी शुरुआत के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर संकटमोचक बनकर टीम को संभाला है और टीम के विजय रथ को बरकार रखना एक जिम्मेदारी भी है. लेकिन यह मुकाबला पूरी टीम के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे शाहबाज नदीम के लिए भी बेहद खास है.