झारखंड: विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती, भ्रष्ट आचरण अपनाने का लगाया है आरोप
Advertisement

झारखंड: विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती, भ्रष्ट आचरण अपनाने का लगाया है आरोप

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने की अपील की है.

झारखंड में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को कोर्ट में मिली चुनौती. (फाइल फोटो)

धनबाद: झारखंड में नई नवेली सरकार के सदन अध्यक्ष पर गुरुवार को एक बड़ा आरोप लगाया गया है. हेमंत सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती दे दी गई है. नाला विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए विधायक रविंद्र नाथ महतो को उसी विधानसभा क्षेत्र में खड़े प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से यह चुनौती मिली है.

बता दें कि नाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संतोष कुमार हेंब्रोम ने विधानसभा अध्यक्ष को यह चुनौती दी है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती याचिका दायर की है. 

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने की अपील की है.

बता दें कि जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र नाथ महतो ने चुनाव जीता था. झामुमो विधायक को हेमंत सरकार में विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में अगर उनका निर्वाचन रद्द किया जाता है तो सदन फिर से नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकता है. फिलहाल मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है.