बिहार में पेपर पर दिखाए जा रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बस छलावा मात्र हैं- अखिलेश सिंह
Advertisement

बिहार में पेपर पर दिखाए जा रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बस छलावा मात्र हैं- अखिलेश सिंह

आरजेडी के ट्विटर हैंडल से यह कहना कि मुख्यमंत्री चाहेंगे, करेंगे और सुधरेंगे पर सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि अगर 15 साल मुख्यमंत्री बने रहने के बावजूद ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं तो तो यह विफलता ही है. 

बिहार में पेपर पर दिखाए जा रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बस छलावा मात्र हैं- अखिलेश सिंह.

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि छपरा में बाढ़ पीड़ितों की हालत को देखते हुए और भ्रष्टाचार को समझते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का घेराव सही किया है. सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि बिहार में बाढ़, कोरोना वायरस सबका प्रकोप जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री अभी भी नींद में सोए हैं. उनकी नींद खुल नहीं रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है.

इसके बाद जमुई में कोरोना वायरस के दौरान भारी लापरवाही पर सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि जम्मू ही नहीं, पूरे बिहार में कोरोना से स्थिति बहुत खराब है. बिहार में हर तीसरे घर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अगर अभी पेपर पर एक लाख 20-25 हजार कोरोना वायरस दिखाए जा रहे हैं तो आप समझ लें कि कोरोना के दस लाख मरीज बिहार में होंगे.

आरजेडी के ट्विटर हैंडल से यह कहना कि मुख्यमंत्री चाहेंगे, करेंगे और सुधरेंगे पर सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि अगर 15 साल मुख्यमंत्री बने रहने के बावजूद ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं तो तो यह विफलता ही है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिनके शासनकाल में सबसे ज्यादा पुल-पुलिया टूटा है. बिहार से इंजीनियर अफसर बाहर बुलाए जाते थे. 

बाढ़ नियंत्रण करने के लिए नीति आयोग का भी यही कहना है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में बाढ़ की स्थिति से लोग ज्यादा परेशान हैं.