रांची: JSCA स्टेडियम में मैच के पहले खिलाड़ियों को कराना होगा कोविड टेस्ट
Advertisement

रांची: JSCA स्टेडियम में मैच के पहले खिलाड़ियों को कराना होगा कोविड टेस्ट

इसके तहत टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए कोविड टेस्ट करना अनिवार्य होगा. यही नहीं मैच के दौरान लार व पसीने से गेंद को चमकाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

रांची: JSCA स्टेडियम में मैच के पहले खिलाड़ियों को कराना होगा कोविड टेस्ट.

रांची: झारखंड में मैच खेलने वाले खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) काल में झारखंड में क्रिकेट गतिविधि शुरू कराने को तत्पर जेएससीए की ओर से स्टेडियम में आयोजित T20 टूर्नामेंट में सुरक्षा के कड़े मापदंड तय किए गए हैं.

इसके तहत टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए कोविड टेस्ट करना अनिवार्य होगा. यही नहीं मैच के दौरान लार व पसीने से गेंद को चमकाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

झारखंड में सुरक्षा तैयारी को लेकर जेएससीए ने मैच की तिथि में भी परिवर्तन किया है. पहले यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से होना था लेकिन अब यह 15 सितंबर से शुरू होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर जेएससीए ने टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. 

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. काफी दिनों तक लॉकडाउन की वजह से किसी भी तरह की गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. अब जबकि आईपीएल भी शुरू होने वाला है, क्रिकेट मैच कराने को भी हरी झंडी दे दी गई है.