फिर हुई माओवादियों की साजिश नाकाम, सारंडा के कच्ची सड़क से 22 लैंडमाइंस बरामद
Advertisement

फिर हुई माओवादियों की साजिश नाकाम, सारंडा के कच्ची सड़क से 22 लैंडमाइंस बरामद

दरअसल पश्चिम सिंहभूम पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल स्थित रेगाड़बेड़ा से अराहासा जाने वाली कच्ची सड़क में बम प्लांट किया हुआ है. 

फिर हुई माओवादियों की साजिश नाकाम, सारंडा के कच्ची सड़क से 22 लैंडमाइंस बरामद.

पश्चिम सिंहभूम: एक बार फिर से सारंडा में भाकपा माओवादियों की सुरक्षाबलों को बम विस्फोट कर उड़ाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी है. सुरक्षाबलों ने गोईलकेरा में नसल विरोधी अभियान के दौरान 22 लैंडमाइंस बरामद किया है. सभी बमों को विस्फोट कर सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है.

दरअसल पश्चिम सिंहभूम पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल स्थित रेगाड़बेड़ा से अराहासा जाने वाली कच्ची सड़क में बम प्लांट किया हुआ है. 

इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो मौके से 120 मीटर के एरिया में 22 लैंडमाइंस सीरिज में प्लांट किये हुए पाए गए. सभी बमों का वजन आठ से दस किलो था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सुरक्षात्मक तरीके से बम को चिन्हित कर उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीरिज में लगे 22 बम एक साथ विस्फोट कर जाते तो सुरक्षाबलों को बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन सुरक्षाबलों ने माओवादियों के मनसूबे को पानी फेर दिया. 

इस अभियान में गोईलकेरा, सोनुआ थाना की पुलिस के अलावे सीआरपीएफ 60 व 157 बटालियन और झारखण्ड जगुआर की बम निरोधक दस्ता शामिल थी. मामले को लेकर भाकपा माओवादियों पर गोईलकेरा थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.