लखीसराय: नदी में नाव पर बन रही देसी शराब का हुआ भंडाफोड़, पुलिस को देख भागे तस्कर
Advertisement

लखीसराय: नदी में नाव पर बन रही देसी शराब का हुआ भंडाफोड़, पुलिस को देख भागे तस्कर

प्लास्टिक ड्रम में 300 किलो अर्धनिर्मित देसी शराब 35 लीटर चुलाई महुआ शराब,काफी संख्या में बर्तन और अन्य सामान को बरामद किया. पुलिस ने बरामद अर्दधनिर्मित शराब को नदी किनारे नष्ट कर दिया.

लखीसराय: नदी में नाव पर बन रही देसी शराब का हुआ भंडाफोड़, पुलिस को देख भागे तस्कर.

राज किशोर/लखीसराय: बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर इसकी तस्करी कर पुलिस को खुला चुनौती देते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस का भय रहा ही नहीं है. कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त गुई है, लेकिन फिर भी अभी भी शराब की तस्करी जारी है.

शराब तस्कर आज भी अपने जुगाड़ से खेत, खलिहान लेकर नदी तक शराब का निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग एवं लखीसराय थाना पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के नजदीक हरूहर नदी में छापेमारी की.

पुलिस को देखते ही नदी के बीच नाव पर देसी शराब का निर्माण कर रहे तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने नदी से नाव को जब्त कर अपने कब्जे में कर उसकी तलाशी ली तो पाया कि नाव पर शराब निर्माण के चूल्हे जल रहे थे.

प्लास्टिक ड्रम में 300 किलो अर्धनिर्मित देसी शराब 35 लीटर चुलाई महुआ शराब,काफी संख्या में बर्तन और अन्य सामान को बरामद किया. पुलिस ने बरामद अर्दधनिर्मित शराब को नदी किनारे नष्ट कर दिया.

हालांकि, पुलिस इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को इससे पहले भी कई बार शराब बनाकर उसे बेचने की शिकायत मिली है.