झारखंड: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल के साथ शिलान्यास का सिलसिला जारी
topStories0hindi589329

झारखंड: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल के साथ शिलान्यास का सिलसिला जारी

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वासेपुर भूली रोड वर्षों पुराने पुल का शिलान्यास किया गया मगर कुछ ही देर में इस शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्टेन कहा है और कहा जा रहा है कि जिस पुल का शिलान्यास विधायक जी कर रहे है उसका अभी तक टेंडर तक नहीं हुआ है.

 

झारखंड: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल के साथ शिलान्यास का सिलसिला जारी

jरांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे से नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी नेता चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. इधर नेताओं का एक दूसरे पार्टियों में आना जाना भी जोर शोर से चल रहा है. इसी बीच धनबाद बीजेपी विधायक शिलान्यास और उद्घाटन में जुटे हुए हैं खासकर धनबाद में शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का बाढ़ सा आ गया है प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है.

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वासेपुर भूली रोड वर्षों पुराने पुल का शिलान्यास किया गया मगर कुछ ही देर में इस शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्टेन कहा है और कहा जा रहा है कि जिस पुल का शिलान्यास विधायक जी कर रहे है उसका अभी तक टेंडर तक नहीं हुआ है.

वहीं, राज सिन्हा ने कहा की बिर्टिश जमाने का पुल को विधानसभा में सवाल कर कर बनवाने का काम किया जा रहा है जल्द यहां पुल का निर्माण होगा. इस पुल के शिलान्याश को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है. वहीं, आरजेडी के महानगर अध्यक्ष मुमताज़ कुरैशी ने कहा की धनबाद विधायक एक साल से सिर्फ शिलान्यास ही कर रहे हैं. 

हालांकि जमीन पर काम दिख नहीं रहा है जो पुल का शिलान्याश किया गया है. उस पर कुछ दिन पूर्व भी लाखों रुपए खर्च कर मरम्मत कराई गई है. चुनाव के बाद सरकार की रहेगी या नहीं ये तो बात की बात है. हालांकि योजना पास होने की बात स्थानीय पार्षद ने कही साथ कहा की पांच छह माह में टेंडर होने की उम्मीद है.

Trending news