राज्य सरकार ने लिए कठोर फैसले, इसलिए 77 फीसदी पर है कोरोना रिकवरी रेट- हेमंत सोरेन
Advertisement

राज्य सरकार ने लिए कठोर फैसले, इसलिए 77 फीसदी पर है कोरोना रिकवरी रेट- हेमंत सोरेन

बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2585 पर पहुंच गई है. हालांकि अब तक 1988 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं जबकि अब भी 582 सक्रिय मामले हैं और 15 की मौत हो गई है.

राज्य सरकार ने लिए कठोर फैसले, इसलिए 77 फीसदी पर है कोरोना रिकवरी रेट- हेमंत सोरेन.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में रिकवरी रेट करीब 77 प्रतिशत पहुंच चुका है. नये संक्रमण के दरों में पिछले 20 दिनों में काफी कमी आयी है. यह सफलता कोरोना योद्धाओं और राज्यवासियों के सहयोग के कारण ही है. 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार को कुछ कठोर फैसले लेने पड़े, जिनके कारण हम सभी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन जिस साहस एवं धैर्य के साथ आप सब ने इस संक्रमण का अब तक सामना किया है वह प्रशंसनीय है. 

सीएम सोरेन ने कहा कि यह संघर्ष अब भी जारी है. देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसलिए हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है. भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. सामाजिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करें. आपस में दूरी रखें, लेकिन दिलों को जोड़े रखें. प्यार, भाईचारा, सौहार्द एवं आपसी सहयोग से ही हम कोरोना महामारी को दूर भगा पायेंगे.

बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2585 पर पहुंच गई है. हालांकि अब तक 1988 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं जबकि अब भी 582 सक्रिय मामले हैं और 15 की मौत हो गई है.