बगहा: गांव में अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Advertisement

बगहा: गांव में अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

घंटों बाद में मौके पर पहुंचे रघिया वन क्षेत्र के कर्मी अजगर को सुरक्षित पकड़कर उसे अपने साथ जंगल में छोड़ने के लिए लेकर चले गए. 

बगहा: गांव में अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

इमरान अजीज/बगहा: बिहार के बगहा से है जहां रामनगर के डैनमरवा गांव में अजगर निकलने से अफ़रा तफ़री मच गई. दरअसल रामनगर गोबर्धना रघिया रेंज के डैनमरवा मुख्य सड़क पर आज अचानक एक अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई. 

ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और पुलिस को इसकी सूचना दी. दहशत के बीच डैनमरवा गांव के कुछ युवकों ने उसे हिम्मत दिखाते हुए गमछी बोरा में पकड़कर डाल दिया. फिर रामनगर थाना पहुंच गए. मामले की जानकारी रामनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने रघिया वन कार्यालय को दी. 

घंटों बाद में मौके पर पहुंचे रघिया वन क्षेत्र के कर्मी अजगर को सुरक्षित पकड़कर उसे अपने साथ जंगल में छोड़ने के लिए लेकर चले गए. 

इस संबंध में वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के रघिया रेंजर रहिमुद्दीन अहमद ने बताया कि रामनगर थाना से सूचना मिली थी जिसे पकड़ने को एक रेस्क्यू दल को भेजा गया. वहां जाकर उसने अजगर को अपने कब्जे में लिया. फिर उसे जंगल के संरक्षित भाग में छोड़ दिया गया है.