RJD बैठक में हथियार लेकर पहुंचे छपरा जिलाध्यक्ष, जगदानंद सिंह बचाव करते हुए कहा...
Advertisement

RJD बैठक में हथियार लेकर पहुंचे छपरा जिलाध्यक्ष, जगदानंद सिंह बचाव करते हुए कहा...

इतना ही नहीं आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी अगले दो दिनों में प्रदेश पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करेगी. 

आरजेडी जिलाध्यक्षों की मीटिंग में हथियार लेकर पहुंचे छपरा जिलाध्यक्ष सुनील यादव के समर्थक.

पटना: बिहार में आरजेडी बड़े बदलावों की तरफ बढ़ रही है. शनिवार को पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद आरजेडी ने अपने नव मनोनित जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में हालांकि कुछ भी खुलासा नहीं किया गया. बैठक में हथियार के साथ पहुंचे छपरा जिलाध्यक्ष सुनील यादव का बचाव करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जिलाध्यक्ष हथियार लेकर पहुंचे थे. बिहार में क्राइम के हालत काफी गंभीर है. 

उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आरजेडी ने 13 तारीख को राज्य पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. 

इतना ही नहीं आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी अगले दो दिनों में प्रदेश पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करेगी. 

बैठक में पहुंचे तमाम जिलाध्यक्षों में सबसे ज्यादा चर्चा छपरा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव की ही हुई. उन्होंने नियम के विरूद्ध मोडिफाइड हथियारों के साथ बैठक में शिरकत किया. इसके बाद जब समर्थकों की कैमरे पर नजर पड़ी तो उन्होंने हथियार को छुपाने की कोशिश की. 

सुनील यादव ने बातचीत में कहा कि पार्टी में परिवर्तन जरूरी था. तेजस्वी यादव ने युवाओं को मौका दिया है. हम पूरे जोश के साथ काम करेंगे. बता दें कि आरजेडी जिलाध्यक्षों की बैठक राबड़ी आवास पर की गई जहां पार्टी ने चुनाव की तैयारियों के विषय में सभी जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी.