छपरा: बिहार के छपरा में एक बार फिर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों की इस हरकत के बारे में जैसे ही पड़ोसियों को पता चला, उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
इसके बाद चोर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, वो खाली था. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है. वहीं, नगर थाना के अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
जानकारी के मुताबिक, जिस घर में चोरी हुई उसके ऊपरी मंजिल पर किराएदार रहते थे, लेकिन किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी. बता दें कि घटना नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मोहल्ले का है.
गौरतलब है कि बिहार में बीते कुछ समय से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, राज्य में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.