बिहार: बाढ़ में पाइपलाइन लीक होने पर हजारों लीटर तेल बहा, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना जैसे ही अथमलगोला थाने को लगी पुलिस ने घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंचकर कर इलाके की घेराबंदी कर दी और स्थानीय ग्रामीणों को तेल लूटने से रोका.
Trending Photos

बाढ़: बिहार के बाढ़ के अथमलगोला प्रखंड के हासन चक गांव के पास बीती रात तेल पाइपलाइन के लीक हो जाने की वजह से हजारों लीटर तेल पानी की तरह बह गया. सुबह आंख खुलते ही ग्रामीण तेल लूटने के लिए टूट पड़े.
घटना की सूचना जैसे ही अथमलगोला थाने को लगी पुलिस ने घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंचकर कर इलाके की घेराबंदी कर दी और स्थानीय ग्रामीणों को तेल लूटने से रोका. आपको बताते दें कि पिछले साल अथमलगोला थाना के ही चंदा गांव में तेल माफिया ने पाइप लाइन को क्षति पहुंचाया था.
तेज माफिया ने हजारों हजार लीटर कच्चा तेल पाइप से खींचकर कालाबाजारी करने का काम करता थे जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेजा था. आज जब तेल लीकेज का मामला सामने आया है अभी तक पुलिस यह नहीं कह पा रही है कि पाइपलाइन खुद फटा या उसे काटा गया है.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और अगर इसमें गलती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.
More Stories