इसी दौरान तेज आंधी बारिश के बीच नाव डूब जाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है.
Trending Photos
दरभंगा: बिहार के दरभंगा के कुशरेश्वस्थान के पास कमला नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल तेज आंधी बारिश के बीच निजी नाव से पूरा परिवार शिव मंदिर से पूजा कर घर लौट रहा था.
इसी दौरान तेज आंधी बारिश के बीच नाव डूब जाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में बिसहरिया गांव के बोएलाल मुखिया की पत्नी फूलकुमारी देवी (35) और उनके बेटे अंकुश कुमार (8) और बेटी सुनीता कुमारी (4) शामिल हैं.
वहीं, नाविक पिता बोएलाल ने नाव से कूदकर अपनी जान बचाई और किसी तरह तैरकर वहां से बाहर निकला. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला.
जिलाधिकारी ने खुद इस घटना की पुष्टि की और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपदा प्रावधानों के तहत मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जाए.