बिहार: गैस रिसाव से किचन में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसने से मौत
Advertisement

बिहार: गैस रिसाव से किचन में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसने से मौत

90 प्रतिशत जले होने के कारण सुबह इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. ए

गैस सिलिंडर के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में गैस सिलिंडर के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गोकुलधाम कॉलोनी में बीते रविवार को घरेलू गैस का रिसाव होने के बाद चार लोग झुलस गए थे, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे. गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच (PMCH) में इलाज के लिए भर्ती काराया गया था.

90 प्रतिशत जले होने के कारण सुबह इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन लोग किचन में खाना बनाने के लिए घुसे थे. उसी दौरान गैस का रिसाव होने लगा. किसी को इस बात का आभास नहीं हो पाया.

लाइव टीवी देखें-:

जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने तीनों लोगों को लपेट में ले लिया. चीख पुकार सुनते ही मौके पर मौजूद युवक ने बचाने के कोशिश की, लेकिन वो भी आग के लपेटे में गया.

किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. फिलहाल तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.