बिहार में 10,000 के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट 77.52 फीसदी
Advertisement

बिहार में 10,000 के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट 77.52 फीसदी

विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 267 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. इस तरह से अब तक कोरोना के स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7811 पर पहुंच गई है. बिहार में रिकवरी रेट फिलहाल 77.52 प्रतिशत है.

बिहार में 10,000 के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट 77.52 फीसदी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में हाल के दिनों में कोरोना विस्फोट हो चुका है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 10 हजार के पार चली गई है. बुधवार को कोरोना के 88 नए मामले मिले हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,076 पर पहुंच गई है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तकरीबन आधे दर्जन लोगों की जान चली गई है. अब तक का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटो में 5 लोगों की जान चली गई है और कुल मरने वालों की संख्या 73 पर पहुंच गई है.

विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 267 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. इस तरह से अब तक कोरोना के स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7811 पर पहुंच गई है. बिहार में रिकवरी रेट फिलहाल 77.52 प्रतिशत है.

वही विगत 24 घंटे में कोरोना के 331 नए मामले मिले हैं. वर्तमान में कोरोना के 2191 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक 7799 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2,28,689 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.