बिहार: 75 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, 10 लाख से ज्यादा सैंपल्स की हुई जांच
Advertisement

बिहार: 75 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, 10 लाख से ज्यादा सैंपल्स की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना से अब तक 51,315 लोग रिकवर कर चुके हैं. जबकि अब भी कोरोना के 27,975 एक्टिव मामले हैं. 

बिहार: 75 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, 10 लाख से ज्यादा सैंपल्स की हुई जांच.

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 79720 पर पहुंच गई है. बिहार में रविवार को कोरोना के 3934 नए मामले मिले हैं. कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या अब 80 हजार के करीब पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना से अब तक 51,315 लोग रिकवर कर चुके हैं. जबकि अब भी कोरोना के 27,975 एक्टिव मामले हैं. 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2642 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट 64.37 फीसदी है. हालांकि इस दौरान अब तक इस वायरस की चपेट में आए 429 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी 75 हजार के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 75628 सैंपल्स की जांच की गई है. वही अब तक बिहार में 10 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10,21,906 सैंपल्स की जांच की गई है.