बिहार: 526 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, समस्तीपुर में मिला पहला मामला
Advertisement

बिहार: 526 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, समस्तीपुर में मिला पहला मामला

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 526 पर पहुंच गई है. बिहार के समस्तीपुर से एक और मामला मिला है. इसी के साथ बिहार के 32 जिलों में कोरोना के मामले मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.  इसके पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के 6 और मामलों की पृष्टि हुई है.

बिहार: 526 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, समस्तीपुर में मिला पहला मामला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 526 पर पहुंच गई है. बिहार के समस्तीपुर से एक और मामला मिला है. इसी के साथ बिहार के 32 जिलों में कोरोना के मामले मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. 

इसके पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के 6 और मामलों की पृष्टि हुई है. इसमें चार महिला (19, 35, 12, 16 साल) और चार पुरूष (40, 8 साल) शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजुय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

इसमें से 5 मधुबनी और एक पश्चिम चंपारण का है. इसके बाद, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 523 हो गई है. उन्होंने कहा कि, अब तक राज्य में 124 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि, 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बिहार में अब तक 30,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 31 जिलों में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 31 मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा कैमूर में 28, गोपालगंज में 18, बेगूसराय में 13, भोजपुर में 18, औरंगाबाद में 13, गया में 6, भागलपुर में 11, पश्चिमी चंपारण में 11, पूर्वी चंपारण में 9, मधुबनी 23, सारण में 8, दरभंगा, अरवल व कटिहार में 5-5, सीतामढ़ी 6, लखीसराय-नवादा और जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा व अररिया में 2-2, पूर्णिया, समस्तीपुर, शेखपुरा और शिवहर में एक-एक मामला सामने आया है.