बिहार में कल जुटेंगे बीजेपी के कई दिग्गज, बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा
Advertisement

बिहार में कल जुटेंगे बीजेपी के कई दिग्गज, बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वह मधुबनी में मास्क बनाने वाले समूहों से भी संपर्क कर सकते हैं. बीजेपी आत्मनिर्भर भारत अभियान में जनभागीदारी पर जोर दे रही है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा काफी खास है.
 

बिहार में कल जुटेंगे बीजेपी के कई दिग्गज, बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह चुनावी लिहाज से कई बड़े कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे. वह शुक्रवार को जहां पटना के पार्टी कार्यालय में चुनावी संचालन समिति की बैठकर लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, वहीं अगले दिन बिहार में आत्मनिर्भर भारत मुहिम का आगाज भी करेंगे.

पार्टी के एक नेता ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने से पहले ही बीजेपी के कई बड़े नेता पटना में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis), का भी शुक्रवार को पटना पहुंचने का कार्यक्रम है. 

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह लगातार राज्य में डटे हुए हैं. राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष हाल में राज्य का दौरा कर जा चुके हैं. पार्टी लगातार चुनावी अभियानों को गति देने में जुटी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दौर से पूरे अभियान को और धार देंगे.

पार्टी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को जहां पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे, वहीं अगले दिन शनिवार को वह राज्य के कुछ हिस्सों का दौरा भी करेंगे. वह मंदिरों का दर्शन करने भी जा सकते हैं. वह विभिन्न समूहों के साथ संवाद भी करेंगे. 

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वह मधुबनी में मास्क बनाने वाले समूहों से भी संपर्क कर सकते हैं. बीजेपी आत्मनिर्भर भारत अभियान में जनभागीदारी पर जोर दे रही है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा काफी खास है.
Input:-IANS