बिहार में कोरोना के कुल 9 में से 5 लोग विदेशों से आए, सबकी हो रही है जांच
Advertisement

बिहार में कोरोना के कुल 9 में से 5 लोग विदेशों से आए, सबकी हो रही है जांच

पिछले एक सप्ताह में जितने भी विदेश से आए हुए लोग हैं, उनकी रविवार से जांच शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच के लिए किट की कमी नहीं है. बीती रात ही जांच किट आ गई थी और अब जांच जारी है.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामलों में से 5 मरीजों की है विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि बिहार में कोरोना के कुल नौ मामले सामने आए हैं जिसमें से 5 विदेश से आए हुए लोग हैं. इसके अलावा चार लोग ऐसे हैं जो विदेश से आए लोगों से संक्रमित हुए हैं.

पिछले एक सप्ताह में जितने भी विदेश से आए हुए लोग हैं, उनकी रविवार से जांच शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच के लिए किट की कमी नहीं है. बीती रात ही जांच किट आ गई थी और अब जांच जारी है.

इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि मुजफ्फरपुर में एक चमकी बुखार का मामला भी सामने आया है. एक ढाई वर्ष के बच्च में यह मामला पाया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर है. इस पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि जनवरी से मई तक चमकी बुखार के कुछ मामले आते ही हैं. जून महीने का पहला सप्ताह काफी गंभीर होता है इस चमकी बुखार के लिए. इसको लेकर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.