बिहारः भूटान से गया जा रही टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार, घायल हुए 10 पर्यटक
Advertisement

बिहारः भूटान से गया जा रही टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार, घायल हुए 10 पर्यटक

बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार की सुबह पर्यटकों से भरी एक टूरिस्ट बस ने सड़क के किनारे एक ट्रक में टक्कर मार दी.

भूटान से आ रही टूरिस्ट बस सुपौल में दुर्घटनाग्रस्त.

सुपौलः बिहार में टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हुई है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश भूटान से बिहार में गया आ रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें करीब 10 पर्यटक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि घटना बिहार के सुपौल जिले में हुआ है.

बिहार के सुपौल जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पर्यटकों से भरी एक टूरिस्ट बस ने सड़क के किनारे एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में करीब 10 पर्यटक घायल हो गए. बस भूटान से गया जा रही थी. 

किशुनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि भूटान से पर्यटकों को लेकर गया जा रही एक टूरिस्ट बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर कोसी टॉल प्लाजा के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि सड़क हादसा संभवतः कोहरे की वजह से हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस हादसे में करीब 10 पर्यटक घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायल पर्यटकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है, जहां सभी कि हालत स्थिर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो भूटान से बौद्घ संप्रदायों के प्रमुख तीर्थस्थल बोधगया जा रहे थे.