रघुनाथपुर: बिहार के रघुनाथपुर में पिकअप और बालू से लदे ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का इंजन दो भाग में हो गया.
जानकारी के मुताबिक, दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर के रामजानकी मंदिर के पास एक जानवरों से लदी तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी. इस बीच सामने से बालू से लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था. तभी दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए. बताया जा रहा है कि सफेद रंग की पिकअप में पालतू गाय पशु तस्करी के इरादे से ले जाई जा रही थी.
इस बीच सामने से ट्रैक्टर को आते देख पिकअप चालक ने संतुलन खो दिया. जिस कारण दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.