गुमला: प्रशिक्षु दारोगा ने की आत्महत्या, बैरक में लगाई फांसी
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दारोगा अनिल कल शाम 4 बजे तक ड्यूटी में था.
Trending Photos
)
गुमला: झारखंड के गुमला सदर थाना में तैनात प्रशिक्षु दारोगा अनिल सिंह मुंडा ने रविवार शाम अपने बैरक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वह रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के बंता गांव का रहनेवाला था और 3 माह पूर्व से ही सदर थाना में पदस्थापित हुआ था. उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दारोगा अनिल कल शाम 4 बजे तक ड्यूटी में था. ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह बैरक लौटा. जब उसके सभी साथी शाम को टाउन घूमने निकले तो उसने छत की सीलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उसके साथी शाम को जब घूम कर लौटे अंदर से दरवाजा बंद मिला . आवाज देने और काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद दरवाजा नहीं खुलने के कारण दरवाजा तोड़कर जब अंदर घुसे तो उसे फांसी पर लटका हुआ पाया .
उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिंह ने बताया कि हत्या कारणों का पता नहीं चल सका है . पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है . इस घटना से मृतक के साथी सदमे में है .