झारखंड: गिरिडीह में ट्रक-बाईक की भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar644802

झारखंड: गिरिडीह में ट्रक-बाईक की भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंदनिया के समीप सुबह अचानक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंदनिया के समीप सुबह अचानक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक महाशिवरात्रि का मेला देखकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने-अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान पंदनिया के पास एक ट्रक में बाइक की भिड़ंत हो गई जिसके बाद दो युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद दोनों मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दोनों युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.