पटना: बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएसन के आवाहन पर आज रात 12 बजे से ट्रक चालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है. इसके साथ ही बिहार में लाखों ट्रकों के पहियों पर ब्रेक लग जाएगा.
ट्रक एसोसिएशन की मांग है कि मोटर एक्ट अधिनियम में बदलाव, नदियों पर ट्रकों के आवागमन के लिए अतिरिक्त पुल, परमिट, फिटनेस और रजिस्टेशन में होने वाली परेशानियों को दूर किया जाए.
हड़ताल की वजह से पटना -बख्तिरपुर फोरलेन के किनारे ट्रक चालकों ने गाड़ी खड़ी कर दी है. जिसके कारण सड़क के किनारे ट्रकों को लंबी लाइन लगी है.
ट्रांस्पोटर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े हैं. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द मानें, नहीं तो ये हड़ताल खत्म नहीं होने वाली है.