झारखंड विधानसभा चुनाव: BJP-AJSU में तकरार जारी, सुदेश महतो-लक्ष्मण गिलुआ आमने-सामने
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: BJP-AJSU में तकरार जारी, सुदेश महतो-लक्ष्मण गिलुआ आमने-सामने

ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.

सीट शेयरिंग पर BJP-AJSU के बीच जिच जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आजसू (AJSU) सुप्रीमो सुदेश महतो और भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आजसू को 8 सीट विधानसभा चुनाव में दिए जाने का बयान दिया था. इसपर सुदेश महतो ने कहा कि हम लक्ष्मण गिलुवा के बयान का कोई महत्व नहीं देते हैं. अब उनके बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने भी पलटवार किया है.

लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि सुदेश महतो ने जो कहा वो उनका नजरिया है. मैंने 2014 के आधार पर आठ सीट देने की बात कही थी. लेकिन जो भी कोई निर्णय होगा वो आलाकमान का होगा. बीजेपी और आजसू के बीच कुछ सीटों पर जारी जिच पर गिलुआ ने कहा कि बातचीत जारी है. कोई न कोई हल निकलेगा.

महागठबंधन पर उन्होंने कहा विपक्ष कई भागों में बिखरा पड़ा है. सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच मारामारी हो रही है. बीजेपी और आजसू के बीच जारी तकरार पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रहा है. जल्द ही कोई न कोई हल निकलेगा.

ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.