बिहार : कटिहार में गंगा नदी में 2 नौका पलटीं, 1 की मौत, 5 लापता
Advertisement

बिहार : कटिहार में गंगा नदी में 2 नौका पलटीं, 1 की मौत, 5 लापता

दियारा खेत सभी नाव सवार वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी की वजह से नाव डूब गई. 

दियारा खेत सभी नाव सवार वापस लौट रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो नावों के गंगा-कोसी नदी के संगम स्थल पर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, दियारा क्षेत्र से तरबूज लेकर 13 लोग दो अलग-अलग नौका पर सवार होकर गुमटी टोला की ओर आ रहे थे. नौका पर शरीफगंज के कुछ व्यपारी भी थे. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश होने लगी और दोनों नाव तेज आंधी व पानी के बीच गंगा और कोसी के संगम स्थल पर पानी के तेज धारा में पलट गईं.

कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि छह लोग लापता बताए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है तथा अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है.