पटना में नहाने के दौरान डूबे दो भाई, काफी खोजबीन के बाद निकाला गया शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar561798

पटना में नहाने के दौरान डूबे दो भाई, काफी खोजबीन के बाद निकाला गया शव

सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दोनों बच्चों की जान चली गई है. दोनों ही शव को बाहर निकाल लिया गया है. 

सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दोनों बच्चों की जान चली गई है.

बिहटा: पटना के बिहटा इलाके में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है. सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दोनों बच्चों की जान चली गई है. दोनों ही शव को बाहर निकाल लिया गया है. 

पूरी घटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है. जहां सोन नदी में नहाने गए दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. इस हादसे से मृतक बच्चों के घर में मातम पसरा है. 

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. फौरन पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी से एक बच्चे के शव को बाहर निकाला जबकि दूसरे की शव काफी खोजबीन के बाद निकाला गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चे भाई थे जिनकी डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के भेज दिया है.